January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg CM Statement | केंद्र ने एक भी पैसा छत्तीसगढ़ को नही दिया, केवल भाषण देकर चले जाते है – सीएम

1 min read
Spread the love

Cg CM Statement | Center has not given a single penny to Chhattisgarh, it only gives speeches and leaves – CM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को कुछ ही दिन रह गए है। इसी कड़ी में सभी राजनेतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गए है। कल (7 जुलाई) प्रधानमंत्री मोदी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। यहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस सरकार परजमकर बरसे। वहीं इस पर आज सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

सीएम बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्‍होंने कहाकेंद्र ने छत्‍तीसगढ़ को एक भी पैसा नहीं दिया लेकिन चुनावी भाषण जरूर देकर गए हैं।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। मुख्‍यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में भाजपाकी रैली में बहुत जोरशोर से भ्रष्‍टाचार का मुद्दा उठाया था। पीएम मोदी भ्रष्‍टाचार पर जीरो टालरेंस की बात जरूर करते हैं, लेकिनजिनके ऊपर भ्रष्‍टाचार के आरोप हैं, भाजपा उन्‍हीं के साथ गठबंधन करती है। केंद्र विपक्षी दलों के लिए ईडी और आइटी का दुरुपयोगकर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भाषण में इसको कहेंगे, हम लोग किसी को प्रजातंत्र के मानने वाले लोग हैं। प्रजातंत्र की स्थापना कांग्रेसशासनकाल में हुई है। प्रजातांत्रिक तरीके से चलने वाले लोग हैं। सबको जोड़ कर चलने वाले लोग हैं। नफरत के बाजार में भारत जोड़ोयात्रा की शुरूआत हुई। नफरत पर आने वाले प्रधानमंत्री हैं।

वहीं बघेल ने कहा कि मोदी की सभा में कल छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो दिखने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले बारअमित शाह आए थे। हरेली के दिन वह साइंस कॉलेज मैदान में बैल की पूजा कर रहे थे। उसके पहले 15 साल नहीं किए थे। कलछत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी थी। पहले कभी नहीं लगाया।

रायपुर रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। विजय संकल्‍प रैलीमें उन्‍होंने कहा, छत्‍तीसगढ़ में चार साल में फिर सिद्ध हुआ कि कांग्रेस के कोरकोर में करप्‍शन है। करप्‍शन के बिना कांग्रेस सांसा भी नहींले सकती। कांग्रेस की विचारधारा ही करप्‍शन है। जब मैं यह कहता हूं तो लोग मुझे भला बुरा कहते हैं। यह बात का प्रमाण है कि हमारीसरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *