Cg Chamber Election Result | वर्षो बाद 2 परिवार के कब्जे से मुक्त हुआ चैम्बर, व्यापारियों में जशन का माहौल
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021 के चुनाव परिणाम की घोषणा हो गयी है और अमर पारवानी भारी मतों से विजयी हुए है जिसके चलते वर्षों बाद 2 परिवार के कब्ज़े से चैम्बर मुक्त हो गया है इस जीत के चलते पूरे प्रदेश के व्यापारी जशन मना रहे है।
ज्ञातव्य है कि विगत 32 वर्षों से 2 परिवार का कब्ज़ा एवं विगत 3 वर्षों में आपसी विवाद एवं आरोप-प्रत्यारोप के चलते पूरे प्रदेश के व्यपारियो की समस्या को शासन के सामने रखकर समस्या का समाधान करने वाला चैम्बर खुद एक समस्या बन गया था जिसके चलते व्यापारियों ने इस चुनाव में परिवर्तन का मन बना लिया था। इस हार के बाद दोहरी दिक्कत व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के सामने खड़ी हो गयी है क्योंकि उन्होंने पूरे चैम्बर चुनाव को भाजपा बनाम कांग्रेस का चुनाव बना दिया था जिसके चलते श्रीचंद सुंदरानी से भाजपा आला कमान खासा नाराज़ दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ पूर्व कद्दावर मंत्री के कोपभाजन का शिकार सुंदरानी को होना पड़ेगा जिसके चलते सुंदरानी की जिला अध्यक्ष पद से विदाई होती हुई दिखाई दे रही है।