CG Cabinet Meeting | Major decisions of the cabinet, respect for martyrdom, major change in solar energy policy
रायपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सबसे अहम निर्णय नक्सल विरोधी अभियान में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की वीरता को सम्मान देने का रहा। कैबिनेट ने उनकी पत्नी श्रीमती स्नेहा गिरेपूंजे को अनुकंपा नियुक्ति के तहत राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी पद पर नियुक्त करने का फैसला किया।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटाने के लिए कैबिनेट ने राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन को मंजूरी दी। अब यह संशोधित नीति वर्ष 2030 तक लागू रहेगी। इसके तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा दिया जाएगा और निवेशकों को कई तरह की रियायतें और प्रोत्साहन मिलेंगे।
बैठक में सुश्री रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का भी फैसला किया गया। वे फिलहाल आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष थीं।
इसके साथ ही वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। यह घोषणा पहले ही बजट 2025-26 में की जा चुकी थी।