Cg Bus Rent Increase | 40% तक बढ़ेगा बसों का किराया, परिवहन मंत्री ने दिया संकेत, सर पकड़े बैठे यात्री
1 min read
रायपुर । प्रदेश में बस में सफर करने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जल्द ही बस किराया बढ़ाया जा सकता है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके संकेत दिए हैं। परिवहन संघ की मांगों पर विचार अंतिम चऱण पर है।
बता दें परिवहन संघ ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है। इसके आदेश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। वहीं किराया बढ़ने से अब लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है।
भले ही बस के किरायों में अभी बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन फिर भी कई बस ऐसे हैं, जिसमें मनमानी ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं जिससे यात्री काफी परेशान है। अभी तो लड़ कर के काम हो जाता है। लेकिन जब सरकार ही इसकी इजाजत दे देगी तो रो धोकर यात्रियों को बसों का किराया दुगना देना पड़ेगा। यात्री व बसों में डेली आने जाने वाले लोग इस ख्याल से डरे हुए हैं।