रायपुर। छत्तीसगढ़ में 13 जुलाई से बसों का पहिया थम सकता है और यह पहिया अनिश्चितकालीन के लिए थमने वाला है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सरकार छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ द्वारा की गईं मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
बता दे कि आज छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर के बस ऑपरेटर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल पर परिवार सहित धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। 2 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार यदि आज प्रदर्शन के बाद भी छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की मांगो को अनदेखा करती है तो मंगलवार से यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि लोगों को यात्री बस के नहीं चलने से, जिन भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा उसकी जवाबदार सरकार होगी। वही, शासन की आंख खोलने के लिए यह धरना प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से चालू कर दिया गया है, जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
क्या है 2 सूत्रीय मांग –
1. डीजल के बढ़ते रेट को देखते हुए यात्री किराया में 40 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी।
2. बसों के निष्प्रयोग की 2 माह की समय सीमा के काले कानून को समाप्त करने की मांग।
प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली –
प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने कहा कि यदि आज सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया हमारी बातों को नहीं माना तो कल से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। डीजल के रेट को देखते हुए 40% किराया वृद्धि करनी होगी और 2009 में जो कानून लाया गया था, जिसमें लिखा गया है कि साल के सिर्फ 2 महीने टैक्स नहीं लिया जाएगा, उसके बाद भी यदि गाड़ी खड़ी रखी जाती है तो टैक्स लिया जाएगा। इस काले कानून को बदल दिया जाये और जिस गाड़ी का संचालन हम ना करें उसका टैक्स हमसे ना लिया जाए।
दुबे ट्रेवल्स संचालक भावेश दुबे –
दुबे ट्रेवल्स के संचालक भावेश दुबे ने कहा कि आज हम प्रदेश भर में 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यदि इसका कोई रिजल्ट नहीं आता है तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश भर में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। हमारी मांग है कि बसों में किराया वृद्धि हों और आई फॉर्म कि निश्चित 2 माह की समय सीमा को हटा दिया जाए।
भारत ट्रेवहल्स के संचालक आनंद मिश्रा –
जगदलपुर भारत ट्रेवहल्स के संचालक आनंद मिश्रा ने कहा कि सरकार हमारी मांगे नही पूरी करेगी तो कल से हम अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। 2 साल कोरोनाकाल में हमारी भी कमर टूट चुकी है। प्रतिदिन डीजल का रेट बढ़ते ही जा रहा है कोरोना काउंट में यात्री भी बहुत कम बैठ रहे हैं। कभी-कभी तो डीजल अपने जेब से डलवाना पड़ता है इसलिए सरकार को हमारी मांग पूरी करनी होगी।
राजधानी ट्रैवल्स संचालक मोहम्मद शब्बी खान –
बिलासपुर राजधानी ट्रेवल्स के संचालक शब्बी खान ने कहां कि कोरोनाकाल में भी सरकार हमसे पूरा टैक्स वसूल रही है जबकि बसों का संचालन तो किया ही नहीं गया। हर दिन डीजल का रेट बढ़ रहा है। पहले ही लॉकडाउन के कारण पूरी बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है, तो पूरा टैक्स क्यों लिया जा रहा है। हम अपनी जेब से पहले ही डीजल भरा रहे हैं, अब टैक्स कैसे देंगे ? सरकार को हमारी यह दोनों मांगे पूरी करनी होगी।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ में बस ऑपरेटर्स ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देखना होगा कि इस आंदोलन का आखिर क्या नतीजा निकल कर आता है। क्या सरकार बस ऑपरेटर्स की मांगों को पूरा करती है या फिर यात्रियों को यूहीं मुश्किलों का सामना करते रहना होगा।
