January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Budget 2023 | आज इन तीन मंत्रियों से बजट पर चर्चा करेंगे सीएम भूपेश, ऐसी तैयारी ..

1 min read
Spread the love

CG Budget 2023 | Today CM Bhupesh will discuss the budget with these three ministers, such preparations ..

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जल्‍द ही अपना बजट पेश करेगी। इसे लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम भूपेश चुनावी बजट के लिए शुक्रवार से मंत्री स्‍तरीय चर्चा शुरू करने जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बजट की तैयारियों को लेकर सबसे पहले मंत्री उमेश पटेल, अमरजीत भगत और जयसिंह अग्रवाल के साथ चर्चा करेंगे।

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता देने की घोषणा की है। ऐसे में सीएम बघेल की मंत्री अमरजीत भगत और उमेश पटेल के साथ बजट पर चर्चा काफी अहम मानी जा रही है। वित्त्त विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंत्रियों की चर्चा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 27 से 29 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों के साथ विभागीय प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। मंत्रियों से चर्चा के लिए तीन दिन का समय तय हुआ है।

वित्त्त विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार, पहले दिन 27 जनवरी को मंत्री उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल और अमरजीत भगत के विभागों की चर्चा होगी। 28 जनवरी को अनिला भेंडिया, गुरु रुद्र कुमार, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और डॉ. शिव कुमार डहरिया से जुड़े विभागों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अंतिम दिन 29 जनवरी को मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों की योजना और प्रस्तावों पर पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि चुनावी साल में सरकार एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी, जो पिछले 22 साल में सबसे ज्यादा होगा। वित्त्त विभाग के अधिकारियोें की मानें तो सरकार किसी नए कर को नहीं लगाने की तैयारी में है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट की तैयारियों की कर रहे समीक्षा

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कर रहे विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा

सबसे पहले आज महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के बजट की समीक्षा

बैठक में विभागीय मंत्री एवं अधिकारी मौजूद

आज इन विभागों की बजट तैयारी की होगी समीक्षा

महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प

उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी, संस्कृतिलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *