January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 3 करोड़ का सोना साथ लेकर युवक लौटा छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश से किया पार, पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा

1 min read
Spread the love

Youth returned with gold worth 3 crores, crossed from Chhattisgarh, Andhra Pradesh, police revealed big theft

कबीरधाम। पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां पर 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवरात के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा का लोकेश कुमार श्रीवास लगातार 2006 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था यही वजह है कि उसे निगरानी बदमाश में शामिल किया गया। इसी बीच निगरानी के दौरान पता चला कि युवक कुछ दिनों से शहर से बाहर है, जब लोकेश वापस लौटा तो पुलिस को सूचना मिली कि वह अकेला नहीं बल्कि अपने साथ बड़ी संख्या में सोना चोरी कर लौटा है।

पुलिस ने आरोपी को 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। यह एक बहुत बड़ी चोरी है। जब जेवरात की 3 करोड़ बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश विजय नगर आंध्रप्रदेश से सोने की दुकान से सोने की चोरी कर कवर्धा वापस आ गया व बड़ी चोरी को अंजाम देकर आराम से रह रहा था। वही, पुलिस ने जब्त की गई सोने के जेवर को विजय नगर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। आरोपी ने इस बार बहुत बड़ा हाथ मार लिया है, लेकिन पहली बार उसने घटना को अंजाम नहीं दिया है बल्कि कई बार वह ऐसी घटनाओं में संलिप्त रहा है।

इस बड़ी चोरी के मामले का खुलासा करने के दौरान दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल, कवर्धा एसपी लाल उमेंद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर सहित स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *