Yashoda Verma won the Khairagarh assembly by-election, Congress swinging happily
खैरागढ़। खैरागढ़ से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के बड़ी जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने लगभग 20,067 वोटो से जीत दर्ज की है। बता दें कि मतगणना में कूल 21 राउंड में गिनती हुई। जिसमें कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से खैरागढ़ में सरकार बना ली है।