February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | मौसम के मिजाज ने किसानों की बढ़ाई चिंता, कई स्थानों में बारिश शुरू ..

Spread the love

CG Breaking | Weather patterns increased the concern of farmers, rain started in many places..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कुछ जिले में हल्के, फुल्के बेमौसम बारिश होने की खबर भी आ रही है, तो वहीं इन दिनों किसान धान की फसलों की कटाई, मिसाई में लगी हुई है। इस बीच अचानक मौसम बदलने से किसानों की माथे पर चिंता दिखाई दे रही है।

इधर, मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली, बेमेतरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के तरफ से जारी किए येलो अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में एक, दो स्थानों पर गरज, चमक के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *