Cg Breaking | गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, तमिलनाडु से वापस लौटे मजदूर, एक कोरोना संक्रमित, क्या डेल्टा प्लस का ख़तरा ?
1 min read
मुंगेली। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। प्रदेश में गुरुवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 410 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मुंगेली जिले के ग्राम लमनी में 19 मरीजों की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही 5 मजदूर तमिलनाडु से वापस अपने गांव लौटे थे इन्ही में से एक मजदूर पॉजिटिव पाया गया है। इसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 18 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों की पुष्टि के बाद गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है। किसी भी व्यक्ति के अवागमन पर रोक है। सभी दुकान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। गांव के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जो कि घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर करेंगे। पिछले एक हफ्ते में मुंगेली जिला में कोरोना के 41 मरीज मिले है। वहीं कल गुरुवार को 19 मरीज लमनी गांव से ही सामने आए है।
लोरमी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस दाऊ ने बताया कि गुरुवार को एक साथ 19 मरीज सामने आए है। सभी संक्रमितों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीं संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।