CG BREAKING | सीएम से पहले मंत्री शिव डहरिया पहुंचेंगे नगरी निकाय, करेंगे औचक निरीक्षण

Urban body will reach minister Shiv Dahria before CM, will do surprise inspection
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले मंत्री शिव डहरिया नगरी निकायों का औचक निरीक्षण करेंगे। औचक निरीक्षण के लिए वे हेलीकॉप्टर से हर नगरी निकायों में उतरेंगे।
इसके साथ ही जनता से सीधा संवाद करते हुए योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं, औचक निरीक्षण सीएम के दौरे से पहले कल बुधवार से चालू किया जाएगा।