January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | नगरीय निकायों संपत्तियों को किया जाएगा फ्री होल्ड, नगर निगम को ले-आउट पास करने का अधिकार

1 min read
Spread the love

Urban bodies properties will be freehold, Municipal Corporation has the right to pass the layout

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय लिया है। अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपत्रित अधिकारी घोषित होंगे। सीएम भूपेश बघेल के इस निर्णय से नगरीय निकायों के अधिकारियों में ख़ुशी की लहर है।

सीएम भूपेश बघेल ने लिया एक और बड़ा फैसला –

नगरीय निकायों की संपत्तियों को फ्री होल्ड किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को देने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से लाखों की संख्या में लोगों को फायदा होगा। लोगों को अब दो दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को देने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से लाखों की संख्या में लोगों को फायदा होगा। लोगों को अब दो दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसी तरह एक अन्य महत्वपूर्ण निर्देश में सीएम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को राजपत्रित घोषित करने का ऐलान किया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने इस संबंध में मांग रखी थी, जिस पर सीएम ने तत्काल हरी झंडी दे दी।

वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी डॉक्टरों को कड़े तेवर दिखते हुए चेतावनी दिया है की सभी सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयाँ ही लिखें। ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएँगी।

नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग की बैठक में सीएस अमिताभ जैन, एसीएस सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., गृह निर्माण मंडल के आयुक्त डॉ. अयाज भाई तंबोली, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संचालक जयप्रकाश मौर्य और सूडा के सीईओ सौमिल रंजन चौबे के साथ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *