January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING : UPSC का परिणाम जारी, कांग्रेस नेता की बेटी का 45वां रैंक, श्रुति शर्मा ने किया टॉप …

1 min read
Spread the love

UPSC results released, Congress leader’s daughter ranks 45th, Shruti Sharma tops…

रायपुर। UPSC का परिणाम जारी हो गया है. जारी रिजल्ट में कुल 685 लोगों का नाम शामिल है. जिसमें छत्तीसगढ़ की बेटी ने कमाल किया है. रायपुर की श्रद्धा शुक्ला को UPSC की ऑल इंडिया रैंकिंग में 45 वां स्थान प्राप्त हुआ है. हालांकि श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की गई थी, जिसके बाद इंटरव्यू का दौर अप्रेल-मई तक चला. इसका परिणाम आज घोषित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के बेटी श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया IAS रैंकिंग में 45वां स्थान प्राप्त हुआ. श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री है. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के अक्षय पिल्ले ने 51 वाँ रैंक हासिल किया है. अक्षय अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले के बेटे हैं.

दो प्रयास के बाद भी श्रद्धा नहीं हुई हताश

यूपीएससी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली श्रद्धा शुक्ला ने चर्चा में कहा कि यूपीएससी क्लीयर कर के बहुत अच्छा लग रहा है. अपने इस परिणाम का श्रेय अपने परिवार और स्वर्गीय दादा को देना चाहूँगी. मेरे दादा जी का सपना था कि मैं इस मुकाम तक पहुँचूँ. पिछला 2 अटेंप्ट देने के बाद भी मैंने उम्मीद नही हारी थी. परिवार और आस-पास के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है.

कोरोना काल बन गई थी चुनौती

उन्होंने बताया कि कॉलेज लाइफ से मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उस वक्त थोड़ा परेशान जरूर होती थी, दोस्त यार बाहर घूमते थे, लेकिन मुझे पढ़ाई करना था, तो थोड़ी परेशानी आई. लेकिन परेशानी का फल ऐसा रहेगा, तो सब कर सकते हैं. कोरोना काल शुरू में मुझे अवसर लगा, लेकिन आगे जाते-जाते दूसरी लहर मेरे लिए चुनौती बन चुकी थी. पूरा परिवार पॉजिटिव हो गया था. इंटरव्यू नहीं हो पाया था. तो कोरोना काल का समय थोड़ा मुश्किल लगा.

गाया था ‘अरपा पैरी के धार’ गाना

श्रद्धा ने बताया कि मुझे इंटरव्यू में खुद से पूछा गया था, आप कुछ अपने आप बताना चाहेंगी क्या, तब मैंने अपना मन पसंद ‘अरपा पैरी के धार’ गाकर सुनाया था. मुझे छ्त्तीसगढ़ कैडर ही चाहिए, इसीलिए क्योंकि ये मेरा होम कैडर है. श्रद्धा की माँ ने कहा बिटिया ने आज पूरे प्रदेश में गांव में और समाज मे नाम रोशन किया है. श्रद्धा शुरू से पढ़ाई के लिए बहुत गंभीर रही है. इस जगह तक आने के लिए उसने बहुत त्याग किया है. जिसके कारण आज पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. श्रद्धा के पिता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बहुत गर्व महसूस हो रहा है. हमारे लिए अभिभूत भरा क्षण है. श्रद्धा पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर रही है. हमारे लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *