September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | आयुष यूनिवर्सिटी के बाहर नर्सिंग विद्यार्थियों का हंगामा, ‘जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा’ की मांग, Video …

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । आयुष यूनिवर्सिटी में आज छात्र-छात्राओं ने बड़ा हंगामा किया है। नर्सिंग के करीब 500 छात्र-छात्राएं आयुष यूनिवर्सिटी के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारें लगा रहें है। ‘जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा’ के साथ छात्रों ने अपनी आवाज ऊंची की है।

बता दे कि सभी विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा लेने का विरोध कर रहे हैं। आयुष यूनिवर्सिटी अभनपुर के केंद्री गांव में स्थित है, जहाँ
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से विद्यार्थी भारी संख्या में पहुंच गए है। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य विद्यार्थियों की तरह नर्सिंग के छात्र भी ऑफलाइन परीक्षा नहीं देना चाहते हैं। लेकिन इनकी ऑफलाइन परीक्षा लेने के लिए डेट दी जा चुकी है।

छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षा लेने से हम संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए यदि परीक्षा लेनी है तो ऑनलाइन परीक्षा ली जाए, ताकि हम सभी सुरक्षित रहें। जब हमारी पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है, तो हमारा एग्जाम ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है? वही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के बाहर कोरोना नियमों का पालन करते हुए नजर आए। सभी ने मास्क पहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नारा लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि छात्रों ने स्वास्थ्य मं​त्री सिंहदेव से भी ये मांग की है कि परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में आयोजित न किया जाए। बहरहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार क्या फैसला लेगी ये तो समय के बाद ही पता चल पाएगा।

https://youtu.be/elVOfjQF-4g

https://youtu.be/K3hqHCFWK8Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *