Cg Breaking | 6 आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश, कीर्तन राठौड़ होंगे रायपुर ग्रामीण के एएसपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
यह रहें नाम –
सुखनंदन राठौड़ को एएसपी – एटीएस, रामगोपाल करियारे को ज़ोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अर्चना झा को एएसपी गौरेल,पेंड्रा, मरवाही, कीर्तन राठौड़ को एएसपी रायपुर ग्रामीण, अभिषेक वर्मा को एएसपी कोरबा और लखन पटले को एएसपी रायगढ़ बनाया गया है।