CG BREAKING | आईएफएस अफ़सर का ट्रांसफर, राज्य सरकार ने 3 नाम पर लगाई मुहर

Transfer of IFS officer, state government stamps on 3 names
रायपुर। राज्य सरकार ने तीन आईएफएस के तबादला आदेश जारी किये हैं। जिसमे तीन अधिकारी प्रभावित हुए हैं। 89 बेंच के आईएफएस संजय ओझा को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक में पदस्थापना दी गयी हैं। 94 बेच के आईएफएस अरुण कुमार पांडेय व 2001 बेच के शालिनी रैना की भी जिम्मेदारियां बदली हैं।
देखे आदेश:-