August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूबे, महिला का मिला शव, पिता और बेटी की तलाश जारी

Spread the love

 

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब गए। इनमें 9 साल की बच्ची और उसके माता-पिता शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई है। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हो गया है। पिता और बेटी की तलाश की जा रही है। हादसा पथरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।

बगबुड़वा गांव निवासी उतरा मरावी (45) अपनी पत्नी रामेश्वरी (40) और 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा के साथ सुबह करीब 9.30 बजे आगर नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से तीनों नदी में गिर पड़े। ग्रामीणों ने हादसा होते देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह रामेश्वरी को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बाकी दोनों आगे बह गए थे।

नदी के पास बाड़ी में काम करने के लिए गए थे –

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई। पिता-पुत्री को तलाश करने का प्रयास जारी है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि हादसा बगबुड़वा गांव से करीब 4 से 5 किमी दूर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार नदी के पास ही बाड़ी में काम करते थे। गुरुवार को भी वहीं काम करने के लिए गए थे।

कलेक्टर, SP मौके पर, परिवार को 4 लाख मुआवजे के निर्देश –

हादसे में परिवार के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर कलेक्टर अजीत बसंल और SP डीआर चावला भी मौके पर पहुंच गए है। गोताखोरों की टीम नदी में पिता-पुत्री की तलाश कर रही है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं कलेक्टर ने SDM को जिस नियम के तहत मामला बनाने को कहा है, उसमें 4 लाख रुपए मुआवजा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *