April 16, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | अधजली लाश शहर में मिलने से हड़कंप, शव के पास मिला चाकू और डिस्पोजल

Spread the love

There was a stir due to the half-burnt body being found in the city, knife and disposal found near the dead body

कबीरधाम। युवक की अधजली लाश शहर में मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक की लाश भोजली तालाब के पास मिली हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा कैलाश नगर निवासी रोहित सिन्हा की लाश सुबह भोजली तालाब के पास मिली। मृतक की कीटनाशक की दुकान बाजार चारभाटा में स्थित हैं। वही लोगों में लाश को देखकर हड़कंप मच गया हैं।

वही लोगों ने लाश देखने की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आकर जांच हो रही है। वही इस जगह से सब्जी काटने का चाकू डिस्पोजल ग्लास और पानी का पाउच मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गीतांजलि सिन्हा ने कहा कि युवक की अधजली लाश मिली। हर एंगल से जांच कर रहे हैं प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला लग रहा है। वही जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *