January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | CEC बैठक में इनकी टिकट हुई फाइनल !

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Their ticket was finalized in the CEC meeting!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है। भाजपा ने प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी कर दी हैं तो वही कांग्रेस ने एक भी नहीं की। लेकिन अब समय आ गया है जब कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी करने जा रही हैं। 15 अक्टूबर 2023 को कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। CEC की बैठक में कांग्रेस ने नाम फाइनल कर लिए हैं। इन 40 नामों का ऐलान कांग्रेस करेगी, जो वायरल हो रहा हैं।

देखें सूची –

भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विक्रम मंडावी,बीजापुर
दीपक बैज, चित्रकोट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *