January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत पूरी टीम की घोषित

1 min read
Spread the love

CG Breaking | The state government has announced the entire team including the Additional Advocate General in the Chhattisgarh Advocate General Office.

रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत पूरी टीम घोषित कर दी है। राज्य सरकार की इस घोषित टीम में 64 अधिवक्ता शामिल हैं। इनमें अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल सॉयर शामिल है।

रणबीर विवेक समेत सात उप महाधिवक्ता –

हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में वाय एस ठाकुर,रणबीर सिंह मरहास,राज कुमार गुप्ता,आशीष शुक्ला,बीडी गुरु,विवेक शर्मा और सुनील काले में नियुक्ति किए गए है।

शशांक समेत सात उप महाधिवक्ता नियुक्त –

हाईकोर्ट में प्रवीण दास,विनय पांडेय,यू के एस चंदेल,संजीव पांडेय,शशांक ठाकुर,नीरज शर्मा,डॉ सौरभ कुमार पांडेय उप महाधिवक्ता नियुक्त किए गए है।डॉ सौरभ कुमार पांडेय ईडी के विशेष लोक अभियोजक भी हैं।

16 शासकीय अधिवक्ता नियुक्त –

सूची में गैरी मुखोपाध्याय और धीरज वानखेड़े सहित अखिलेश कुमार,अजित सिंह,केशव गुप्ता,अरविंद दुबे,अजय पांडेय,सुप्रिया उपासने,राहुल तामस्कर,सतीश गुप्ता,संतोष सोनी,जितेंद्र श्रीवास्तव,और राजीव भारत शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए है।

16 उप शासकीय अधिवक्ता और 22 पैनल लॉयर नियुक्त –

राजेय सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय में 12 उप शासकीय अधिवक्ता और 22 पैनल लॉयर भी नियुक्त किए है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *