December 18, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी, बड़ा हादसा टला, बच्ची समेत दो घायल

1 min read
Spread the love

CG Breaking | The speeding bus went out of control and entered the house, a major accident was averted, two including the girl injured

गरियाबंद। जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मारते हुए एक घर में घुस गई। इस घटना में बस में सवार 12 से अधिक यात्रियों में हड़कंप मच गया, जबकि एक बच्ची और महिला घायल हो गईं। घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजिम-महासमुंद मुख्य मार्ग पर स्थित जामगांव में दोपहर को यह दुर्घटना हुई। थानूजा ट्रांसपोर्ट की बस (क्रमांक CG 06 D 9554) महासमुंद से छुरा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक रवि साहू ने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मारते हुए पास के एक घर में जा घुसी।

अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल बच्ची और महिला को तुरंत शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि बस की तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण बनी। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *