April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | कवर्धा शहर के हालात बद से बदतर, सड़कों पर दौड़ रही बेकाबू भीड़, जमकर मचा रही उत्पात

Spread the love

 

कबीरधाम। कवर्धा शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। फिर एक बार तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इधर से उधर भाग रही हैं और उत्पात मचा रही है।

बता दे कि रविवार को दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने मामला और भी गंभीर कर दिया है। बेकाबू हालातों को देखते हुए कवर्धा शहर स.लोहारा नगर पंचायत, पंडरिया नगर पंचायत, पांडातराई नगर पंचायत, बोड़ला नगर पंचायत को आगामी आदेश तक के लिए कलेक्टर ने सील कर दिया है।

संग़ठन द्वारा और चक्का जाम के आवाहन के बाद एक बार फिर भीड़ जुट गई है। भारी मात्रा में यहां पुलिस बल तैनात है लेकिन भीड़ पर नियंत्रण पाना बहुत कठिन साबित हो रहा है। लोग नारे लगाते हुए बाइकों, कारों में तोड़फोड़ कर रहें हैं। शहर की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर धारा 144 लगाया गया है। सभी से नियम पालन की अपील की जा रही है। वहीं, लोगों को कहा गया है कि वह घर से बाहर ना निकले। पुलिस सभी को चेतावनी दे रही है कि हालातों को खराब ना करें। ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, लेकिन भीड़ है कि मानने का नाम नहीं ले रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *