February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव, महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया 27 दिसंबर को …

Spread the love

CG Breaking | The process of urban body elections in the state and reservation for the posts of mayor and president will begin on December 27.

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के तहत यह आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर, रायपुर में संपन्न होगी।

इस कार्यवाही में नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया जाएगा।

संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सूचित किया है कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर इस कार्यवाही का अवलोकन कर सकते हैं।

यह आरक्षण प्रक्रिया प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *