Cg Breaking | साय मंत्रीमंडल की संभावित सूची वायरल ..
1 min readCG Breaking | The probable list of Saay cabinet goes viral..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए विष्णुदेव सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कल यानी मंगलवार की शाम को साय मंत्रिमंडल के 7 नए मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी राजधानी के इनडोर स्टेडियम में शुरू कर दी गई है। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन से विधायक शामिल होंगे इसकी जानकारी अभी भी सामने नहीं आ सकी है।
गौरतलब है कि कल से ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का आगाज हो रहा है। यही वजह है कि रविवार को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया। सीएम साय को भी दिल्ली बुलावा आया था। संभवतः वहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बड़े नेताओं से भी चर्चा की है। सीएम ने बताया था कि उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा यह जल्द ही सबके सामने होगा।
वही आज जानकारी मिली है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 7 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। इनमें नए विधायकों और पुराने मंत्रियों दोनों को जगह मिलने की बात सीएम साय ने कही थी। यह साफ़ हो चुका है कि फिलहाल 7 विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे ऐसे में नीचे दिए गए विधायकों को ही मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री और विभाग –
रेणुका सिंह : नगरीय प्रशासन
अमर अग्रवाल : जल संसाधन एवं रोजगार
धरमलाल कौशिक : कृषि विभाग
ओपी चौधरी : स्कूल शिक्षा विभाग
बृजमोहन अग्रवाल : सहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
राजेश मूणत : लोक निर्माण विभाग
अजय चंद्राकर : उच्च शिक्षा विभाग
केदार कश्यप : ग्रामीण एवं पंचायत विकास
राम विचार नेताम : मानव संसाधन
लता उसेंडी : महिला एवं बाल विकास विभाग
दयालदास बघेल : वन एवं उर्जा विभाग