Cg Breaking | जंगल में चीतल का मांस पका कर चल रही थी पार्टी, 09 शिकारी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
1 min readThe party was going on after cooking chital meat in the forest, 09 hunters arrested, the search for the rest continues, big action of the forest department
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बहुत ही अजीब खबर सामने आ रहे हैं। यहां पर 9 लोगों को पकड़ा गया, जो कि चीतल का शिकार कर उसे पका रहे थे। वहीं इस मामले में सात अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश के जंगली इलाकों में वन्य जीवों को लगातार शिकारी अपना शिकार बना रहे हैं, जिसकी वजह से वन्यजीवों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। वन विभाग के लिए यह एक बड़ा चिंता का विषय है। अभी तक शिकारी लोग वन्यजीवों का शिकार कर उनकी खाल व शरीर का अन्य हिस्सा तस्करी करते थे। लेकिन अब ऐसा महासमुंद वन परिक्षेत्र में शिकारियों ने तो हद ही कर डाली।
दरअसल, रामपुर गांव की जंगल में चीतल का शिकार कर उसके मांस को पकाया जा रहा था और पार्टी की जा रही थी। पूरे साज सज्जा के साथ किचन का हर सामान यहां पर मौजूद था पुलिस व वन विभाग ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही, 07 आरोपी फरार हो गए हैं।
वही, आरोपियों से दो तीर, धनुष, अधपका मांस, कढ़ाई, तराजू समेत कई सामान जब्त किए गए हैं। वन विभाग ने आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 09, 69, 49, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।