January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | बलौदाबाजार हिंसा मामले में जांच आयोग को मिला और समय …

1 min read
Spread the love

CG Breaking | The investigation commission got more time in the Balodabazar violence case…

रायपुर। बलौदाबाजार मामले की जांच के लिए गठित सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश वाजपेयी की अध्‍यक्षता वाली जांच आयोग का कार्यकालसरकार ने बढ़ा दिया है। आयोग का कार्यकाल बढ़ाये जाने की अधिसूचना जारी दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार आयोग का कार्यकाल 12 अक्‍टूबर को खत्‍म हो चुका है, लेकिन जांच आयोग का काम अभी पूरा नहीं हुआ, इसलिए आयोग के कार्यकाल में चार महीने की वृद्धि की गई है। अब यह आयोग 12 फरवरी 2025 तक काम करेगा।

बता दें कि इसी साल मई में बलौदाबाजार के धार्मिक स्‍थल अमरगुफा में जैतखाम को क्षतिग्रस्‍त करने की घटना सामने आई थी। इसीमामले को लेकर जून में उग्र भीड़ ने बलौदाबाजार कलेक्‍टरोरेट में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी। इस मामले की जांच के लिएसरकार ने यह आयोग गठित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *