Cg Breaking | स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा राज्यपाल ने किया मंजूर !
1 min readCg Breaking | The Governor accepted the resignation of School Education Minister Premsai Singh Tekam.
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कल रात विधायक दल की बैठक के बाद सीएम को सौंप दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को मंजूरी के लिए अनुशंसा के साथ पत्र भेज दिया है।
राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया। कल राजभवन 11 बजे एक सादे समारोह में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे। संकेत हैं कि उन्हें टेकाम के ही विभाग दिए जा सकते हैं। वही चुनाव के 4 महीने पहले इस तरह के फेरबदल और प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन में लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है।
मोहन मरकाम का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। सभी प्रदेशों में बदलाव हो रहे हैं और रायपुर महाअधिवेशन में पारित हुआ था कि 50% जो सीटे हैं, वह 50 साल के कम उम्र वालों को मिलनी चाहिए। हमारे यहां शुरुआत हो रही है दीपक बैज अभी मुश्किल से 42 के हैं।