January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 25 से 29 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं रद्द, तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस वजह से लिया फ़ैसला

1 min read
Spread the love

The examinations to be held between July 25 and 29 were canceled, the technical university took the decision because of this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल के मद्देनजर तकनीकी विश्वविद्यालय ने 25 से 29 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं, स्कूलों में जो खेल गतिविधियों का आयोजन होता है, उसे भी आगामी समय के लिए टाल दिया गया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजन में पूरे प्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक 25 से 29 जुलाई के बीच हड़ताल पर रहेंगे। यानी पूरे एक हफ्ते सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप रहेगा। स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। केंद्र सरकार के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते और गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर आंदोलन की तीसरी कड़ी में पूरे एक हफ्ते कामकाज ठप रखा जाएगा। इसके बाद भी सरकार ऐलान नहीं करेगी तो सभी कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि आंदोलन को सभी कर्मचारी संगठनों का समर्थन है। स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज व विश्वविद्यालयों के भी कर्मचारी अधिकारी इसके समर्थन में हैं। इसी कड़ी में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षाएं स्थगित करने का आग्रह किया गया था। इस दौरान जो भी परीक्षाएं थीं, उसे स्थगित किया गया है। रजिस्ट्रार के मुताबिक आने वाले समय में नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *