March 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | पीएससी, धान और शराब घोटाले की जांच के बीच एसीबी की पूरी टीम बदली ..

Spread the love

CG Breaking | The entire team of ACB changed amidst investigation of PSC, paddy and liquor scam.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ACB/EOW में इन दिनों एक्शन में है। पीएससी, धान और शराब घोटाले की जांच अभी ACB/EOW के हवाले हैं। जांच को रफ्तार देने के लिए एसीबी की पूरी टीम बदल दी गयी है। IPS गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को एसीबी में पोस्टिंग दी गयी है। दो IPS के अलावे 8 डीएसपी और 15 निरीक्षकों को एसीबी में डिप्टेशन पर लाया गया है। वहीं एआईजी प्रखर पांडेय, एसपी पंकज चंद्रा , एएसपी कीर्तन राठौर, ओम चंदेल, अमृता सोरी के अलावे 10 डीएसपी और 17 निरीक्षकों की सेवा पुलिस मुख्यालय को वापस लौटा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *