January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | मॉर्निंग वॉक पर निकले डिप्टी कलेक्टर के भाई की पेड़ से लटकती मिली लाश

1 min read
Spread the love

The dead body of the deputy collector’s brother, who went out on the morning walk, was found hanging from the tree.

बालोद। मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की पेड़ पर लटकती लाश मिली है। शिक्षक की पत्नी भी उन्हीं के स्कूल में शिक्षिका हैं व मृतक शिक्षक छोट भाई जगदलपुर में डिप्टी कलेक्टर है।

मिली जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भड़ेराभाठा में शिक्षक सरोज कुमार रावटे रहते हैं। वह और उनकी पत्नी फरडफोड़ स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के रूप में पदस्थ है। आज रविवार होने की वजह से स्कूलों की छुट्टी थी। सुबह शिक्षक सरोज रावटे मॉर्निंग वॉक के नाम से घर से निकले थे। काफी समय तक जब वह वापस नही आये तो उनकी तलाश गांव वालों ने की। तब उनकी लाश गांव के बाहर डेम के पास बबूल के पेड़ से लटकी हुई मिली। देवरी पुलिस इसकी जांच कर रही है। शिक्षक सरोज रावटे के छोटे भाई गोकुल रावटे जगदलपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *