January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | राजधानी के परिवार की बस्तर में मिली लाश, दंपत्ति के हाथ बंधे, बच्चों की जहर से मौत

1 min read
Spread the love

The dead body of the capital’s family was found in Bastar, the hands of the couple were tied, children died of poison

कांकेर। राजधानी रायपुर के एक परिवार की बस्तर के कांकेर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। कांकेर के नए बस स्टैंड स्थित एक लाज में पति-पत्नी की फांसी से लटकी हुई लाश मिली। वहीं उनके दो मासूम बच्चों की जहर खाने से मौत हुई है।

पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है, क्योंकि लॉज के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, लेकिन पति-पत्नी दोनों के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि बच्चों को जहर देने के बाद उन्होंने बंधे हुए हाथ से फांसी कैसे लगाई होगी?

पुलिस ने चारों का शव कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। लॉज के रजिस्टर में मृतक परिवार ने खुद को रायपुरा का रहने वाला बताया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र देवांगन, उसकी पत्नी सविता देवांगन और दोनों बच्चों के नाम गुनगुन और टुकटुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *