January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | इंद्रावती नदी में पलटी डोंगी, मेडिकल टीम के अफसर थे सवार

1 min read
Spread the love

Cg Breaking | The canoe overturned in the Indravati river, the officers of the medical team were aboard

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। यहां इंद्रावती नदी में मेडिकल टीम को लेकर लौट रही डोगी पलट गयी। घटना के वक्त डोंगी में आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट सहित 4 मेडिकल टीम के सदस्य सवार थे। घटना के बाद से फार्मासिस्ट लापता हैं, जिसकी तलाश किये जाने की जानकारी बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी भैरमगढ़ बीएमओं आदित्य साहू ने दी हैं।

जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ ब्लाक मुख्यालय से मेडिकल टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए कौसलनार पीएचसी गया हुआ था। दिन भर मेडिकल कैम्प लगाने के बाद देर शाम डोंगी से मेडिकल टीम इंद्रावती नदी पार कर वापस भैरमगढ़ लौटने रहा था। तभी बीच नदी में डोंगी पलट गयी। घटना के संबंध में भैरमगढ़ बीएमओं आदित्य साहू ने बताया कि आयुष चिकित्सक कौसलनगर पीएचसी के लिए आयुष चिकित्सक के साथ हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट गये हुए थे। देर शाम सभी डोंगी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी बीच नदी में डोंगी पलट गयी, घटना के बाद से फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिश लापता है।

उसकी कोई खबर नही मिल सकी हैं। वहीं इस घटना के संबंध में जब भैरमगढ़ थाना प्रभारी से जानकारी चाही गयी तो उनके मोबाइल पर रिंग बजता रहा, लेकिन उन्होने कॉल रिसीव नही किया। इसके बाद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विरेंद्र वर्मा से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका भी कॉल रिसीव नही हुआ। एएसआई प्रशांत सिंह से बात होने पर घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने ऐसी घटना से अनभिज्ञता बताई। बताया जा रहा हैं कि इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। भैरमगढ़ बीएमओं आदित्य साहू ने इंद्रावती नदी में मेडिकल टीम को लेकर लौट रही डोंगी के पलटने और फार्मासिस्ट के लापता होने की पुष्टि की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *