CG BREAKING | युवक के शरीर का अता पता नहीं, सिर्फ दिख रहा मुंडी का बाल, छत्तीसगढ़ में अजीबोगरीब मौत का मामला
1 min read
धमतरी । धमतरी के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगांव सोरम खिड़कीटोला रोड के भांटा में एक दिल दहल जाने वाली दर्दनाक मौत होने से पूरे ग्रामीणों में दहशत है। जहां युवक की शरीर का अता पता नहीं है।
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में हाथियों की दहशत लगभग 10 से 15 दिनों से फैली हुई है, जहां रात भर ग्रामीण के लोग जग कर हाथी से बचने के लिए रखवाली कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर जब गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने ग्राम भटगांव सोरम खिड़कीटोला रोड के भांटा में मोटरसाइकिल को देखा तो वहां पर सिर्फ युवक के मुंडी का बाल बस दिखाई दिया। तब धीरे-धीरे पता चलता गया कि युवक के शरीर का अलग अलग पुर्जे में बटा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात हाथियों का चिंघाड़ बहुत ही जोर से आ रही थी। ग्रामीण हाथी से कुचलने से युवक की दर्दनाक मौत का आशंका जाहिर रहे हैं, जिसमें युवक के अलग अलग पुर्जे नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम संजू मंडावी पिता रामा धर मंडावी उम्र 40 वर्ष है, जो बुधवार की सुबह अपने काम से निकला हुआ था। अपना घर वापस विश्रामपुर लौट रहा था तो वही बीती रात ग्रामीणों ने सुबह संजू मंडावी का बिखरा हुआ लाश को देखा।
रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची जहाँ युवक का शव अलग अलग पुर्जे में बटा हुआ था, जिसको इकट्ठा करके पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस घटना के संबंध में कलेक्टर जेपी मौर्य ने कहा कि क्षत विक्षित मिली लाश की फारेंसिक जांच की जाएगी, जिसके बाद मौत की पुष्टि हो पाएगी।