January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी सहित चारों की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने रिमांड डेट 6 दिसंबर तक बढ़ाई

1 min read
Spread the love

CG BREAKING | Suspended IAS Sameer Vishnoi, Suryakant Tiwari including bail plea of ​​all four dismissed, court extends remand date till December 6

रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत अग्रवाल और सुनील अग्रवाल की आज रिमांड ख़त्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। वकीलों ने कोर्ट से रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 6 दिसंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है। वकील ने बताया कि सुनील अग्रवाल की रिहाई के लिए अर्जी दी गई थी। सारी दलीलों के बाद कोर्ट ने रिमांड डेट 6 दिसंबर कर दिया है।

न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने पर आज सभी आरोपियों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। चारों आरोपियों सूर्यकांत तिवारी, आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। सुनील अग्रवाल ने आज जमानत के लिए आवेदन किया था। कोर्ट ने दोपहर बाद मामले की सुनवाई का समय तय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *