Cg Breaking | निलंबित IAS समीर विश्नोई को किया गया ED की स्पेशल कोर्ट में पेश..
1 min readCg Breaking | Suspended IAS Sameer Vishnoi presented in ED’s special court ..
रायपुर। कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, साथ में सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पेश की गई. बता दें कि ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने पर पेश किया गया है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयले की हर आवाजाही के लिए अवैध कमीशन वसूला जा रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य में कोयले की हर आवाजाही के लिए 25 रुपये प्रति टन की दर से शुल्क लिया जाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूर्यकांत तिवारी और अन्य सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक कार्टेल द्वारा अवैध कमीशन एकत्र किया जा रहा था। सूर्यकांत तिवारी और सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व वाले कार्टेल ने पिछले एक साल में औसतन 500 करोड़ रुपये जमा किए हैं। छत्तीसगढ़ कोयला तस्करी मामले में जारी छापेमारी में ईडी अब तक 4 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी है।