Cg Breaking | आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर त्वरित याचिका पर अब 16 जनवरी को होगी सुनवाई
1 min readCg Breaking | Supreme Court will now hear the urgent petition regarding reservation on January 16
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सुनवाई अब 16 जनवरी को होगी। आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर त्वरित याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। जिसमें, राज्य सरकार की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने वक्त मांग लिया। अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से वक्त मांगे जाने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख तय कर दी। इससे पहले न्यायमूर्ति बी आर गवई के सामने आज सुनवाई हुई, जिसमें समाज की तरफ से समाजिक कार्यकर्ता और वकील बीके मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हेयरिंग के लिए आवेदन किया। आदिवासी हित और प्रदेश में संवैधानिक स्थिति का हवाला देते हुए बीके मनीष ने त्वरित सुनवाई की याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने आज सुनवाई की तारीख तय की थी।
राज्य सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी नियुक्त किये गये हैं। ने कोर्ट में कहा कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, जिसे लेकर राज्य सरकार का पक्ष जानना बेहद जरूरी है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम राहत पर सुनवाई 16 जनवरी तक टल गयी है। जिसमें सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग लिया समय। अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी। समाजिक कार्यकर्ता बीके मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हेयरिंग की याचिका दायर की है।
आपको बता दें राज्य सरकार ने पिछले दिनों से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 76 प्रतिशत आरक्षण बिल को पास कराया था। इसके तहत 32 प्रतिशत आदिवासियों को अनुसूचित जाति-SC को 13% और सबसे बड़े जातीय समूह अन्य पिछड़ा वर्ग-OBC को 27% आरक्षण मिलेगा। वहीं सामान्य वर्ग के गरीबों को 4% आरक्षण दिया जाना है। इस बिल पर राज्यपाल का हस्ताक्षर होना बाकी है। जिसे लेकर राजनीति गरमायी हुई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आरक्षण बिल में हस्ताक्षर नहीं होने को लेकर राजभवन को निशाने पर लिया था।