February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | सरकारी नौकरी की नई नियुक्तियों में स्टाइपेंड की शर्तें हटी, राहुल गांधी के साथ मंच से सीएम का ऐलान

Spread the love

CG Breaking | Stipend conditions removed in new government job appointments, CM announces from stage with Rahul Gandhi

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने आज बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने नयी नियुक्तियों में स्टाइपेंड की शर्तें हटा दी है। मुख्यमंत्री आज राहुल गांधी की मौजूदगी में मंच से इस बात का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा…

आज जब शिक्षकों को नयी नियुक्तियां दी जा रही थी, राहुल जी ने मुझसे कहा कि कोरोना काल में नयी नियुक्तियां होती थी, मैंने कहा, उस वक्त आर्थिक तंगी थी, इसलिए स्टाइपेंड नियम को लागू किया गया था, जिसके तहत 70, 80 और 90 परसेंट स्टाइपेंड दिया जाता था। राहुल गांधी ने कहा कि अब कोरोना काल खत्म हो गया है, इसलिए स्टाइपेंड को खत्म किया जाना चाहिये, मैं आज राहुल गांधी जी की मौजूदगी में इस बात का ऐलान करता हूं कि स्टाइपेंड खत्म किया जायेगा। नयी नियुक्ति में अब 70, 80 और 90 परसेंट की स्टाइपेंड की शर्तें नहीं रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *