Cg Breaking | राज्य का पहला अस्पताल, जहाँ मिलेगी ब्लड बैंक की सुविधा, सीएम ने किया शुभारंभ
1 min readCg Breaking | State’s first hospital, where the facility of blood bank will be available, CM inaugurated
रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक का आज शुभारंभ किया। सिविल अस्पताल खरसिया प्रदेश का पहला सिविल अस्पताल होगा जहा ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ब्लड की समस्या एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने में सहायक होगी। इसके साथ ही अत्याधुनिक हमर लैब का शुभारंभ किया। जहां सीबीसी, एचबी 1सी, इलेक्ट्रॉनिक ई एसआर, बायो कैमिस्ट्री, यूरिन एनालाइजर, ट्रू नॉट (टीबी जांच) जैसे सुविधाएं स्थानीय सिविल अस्पताल में लोगो को मिल पाएगी।
पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों को सुपोषण आहार किया प्रदान
मुख्यमंत्री बघेल ने ब्लड बैंक के शुभारंभ के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चो और उनके अभिभावकों से मिले। उन्होंने ने पोषण पुनर्वास में बच्चों के देखभाल के बारे जानकारी ली। अभिभावकों ने बताया कि यहां बच्चो की बेहतर देखभाल की जाती है। इस दौरान उन्होने बच्चो को सुपोषण आहार भी प्रदान किया।