Cg Breaking | राज्य सरकार ने बीएड शिक्षकों के मामलों पर निर्णय के लिए हाईटेक कमेटी का किया गठन
1 min readCG Breaking | State government constituted hi-tech committee to decide on the matters of B.Ed teachers.
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बीएड सहायक शिक्षकों के मुद्दे को सुलझाने के लिए एक हाईटेक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार विचार करेगी। कमेटी के चेयरमैन मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव होंगे, जबकि विधि विभाग के प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) सचिव इसके सदस्य होंगे।
यह कदम बीएड सहायक शिक्षकों के लंबित मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे शिक्षकों की समस्याओं को जल्द और प्रभावी तरीके से समाधान किया जा सके।