January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | कोरबा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Sensation due to triple murder in Korba

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के ग्राम कुकरीचोली में जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैं। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली में निवासरत रजक परिवार में पति-पत्नी और बच्चे की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हत्या कर दी गई है। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है।

शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष जो ठेकेदारी का कार्य करता था, उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता व मासूम बच्ची जयसीका की लाश उसके घर के अंदर मिली है। घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच जांच कर रही है। घर के फर्श पर पड़ा मिला जयराम बोधी का शव, खून से लथपथ शव को देखकर आशंका जताई जा रही है की धारदार हथियार से पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया।

पत्नी और बच्ची की लाश बिस्तर में पड़ी मिली है। जबकि पति की लाश बिस्तर के नीचे फर्श में पड़ी मिली। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि पति और आरोपित के बीच संघर्ष हुआ है। घर में बिस्तर फर्श व दीवार में खून के धब्बे मिलें हैं। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। सभी बिंदुओं पर पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की जांच कर रही है। डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है, इससे पुलिस को मदद मिलेगी।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक खून से लथपथ टंगिया पुलिस ने बरामद किया है। जयराम के अन्य स्वजन भी मकान के ही अन्य कमरे में रात को थे। उनका कहना है कि सुबह काफी देर तक जब जयराम के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया पर इसके बाद भी कुछ हलचल नहीं हुई तब जाकर दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। स्वजनों की माने तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी वजह से यह मामला और उलझ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *