Cg Breaking | 805.71 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
1 min readCG Breaking | Second supplementary budget of Rs 805.71 crore presented
रायपुर। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 805.71 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट आज विधानसभा में पेश किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश बजट कल मंगलवार को चर्चा बाद पारित किया जाएगा। इसमें राजभवन सचिवालय के लिए आतिथ्य व्यय के लिए 20 लाख, यात्रा व्यय के लिए 8 लाख रूपए दिए गए हैं।
खाद्य विभाग को खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए 5.11 करोड़ रूपए, छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी पार्क योजना के लिए 476 लाख,संचालनालय नगर निवेश में नगर नियोजकों से 41 नए पदों को शामिल किया गया है। हाईकोर्ट में डिजीटल लॉ रिपोर्ट के डिजाइन और प्रकाशन के लिए हार्डवेयर साफ्टवेयर खरीदने 37.84 लाख रूपए, अभिभाषकों को फीस देने 2.5 करोड़, राज्य न्यायिक अकादमी बोरसी को आडिटोरियम में प्रसारण सिस्टम स्थापना के लिए 3.16 करोड़, नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 97.50 करोड़ दिए गए हैं ।
इसी तरह से राज्य में कमर्शियल विमान सेवा संचालन के लिए उड़ान लागत घाटे की भरपाई करने निजी एयरलाइंस कंपनियों को 25 करोड़ दिए जाएंगे। राजभवन, हाईकोर्ट, विधानसभाओं के मंत्री अफसरों के घरेलू कर्मचारियों के भुगतान के लिए 31 लाख रूपए दिए गए हैं।