Cg Breaking | सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ी, 2 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
1 min readCg Breaking | Saumya Chaurasia’s troubles increased, sent to jail on judicial remand till January 2
रायपुर। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पहले उन्हें निलंबित किया गया और अब वर्चुअल माध्यम से सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई है. कोर्ट में इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाने ने लिए 14 दिन की और रिमांड मांगी है. इसके लिए ईडी ने कोर्ट में आवेदन भी पेश किया है. इसके बाद कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 2 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
कोर्ट ने 14 दिन के लिए सौम्या को जेल भेजा
दरअसल सोमवार को कोर्ट और जेल प्रशासन ने पेशी वर्चुअल माध्यम से करने का फैसला लिया. आज की पेशी वर्चुअल माध्यम से हुई. अब अगली सुनवाई 14 दिन बाद 19 जनवरी को होगी. ईडी के वकील ने मीडिया को बताया कि पहले हमने ईडी ने रिमांड लिया था. 12 दिन की ईडी रिमांड समाप्त हुई है. हमने खुद ही कोर्ट से आग्रह किया था कि न्यायिक रिमांड में भेज जाए. इन्वेस्टिगेशन के आधार जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच को आगे बढ़ाने के लिए और न्यायिक रिमांड को बढ़ाने के लिए आज हमने आवदेन पेश किया था. तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने 2 जनवरी तक रिमांड बढ़ाया है.