Cg Breaking | पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी रुचिर गर्ग ने कांग्रेस छोड़ी, राजनीति से संन्यास की अटकलें
1 min readCG Breaking | Ruchir Garg, close to former CM Bhupesh Baghel, leaves Congress, speculation of retirement from politics
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, रुचिर गर्ग ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। हालांकि, दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।
रुचिर गर्ग, जो छत्तीसगढ़ के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में संपादक रह चुके हैं, ने पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी। हाल ही में उन्हें दक्षिण विधानसभा चुनाव की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थता जताई थी।
सूत्रों का कहना है कि रुचिर गर्ग किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने की योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि वे राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले उन्होंने ‘नवभारत’ के संपादक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा रहे रुचिर गर्ग ने अपनी भूमिका को मीडिया सलाहकार तक सीमित रखा और राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे फिर से पत्रकारिता में वापसी करेंगे या कोई नई भूमिका निभाएंगे।