Cg Breaking | 8 लाख का इनामी माओवादी मुठभेड़ में ढ़ेर
1 min readCG Breaking | Reward of Rs 8 lakh killed in Maoist encounter
बीजापुर। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 8 लाखे के इनामी नक्सली को मार गिराया. नक्सली के शव के पास से एक एके-47 बरामद किया गया है. मारा गया नक्सली नेता नागेश मद्देड एरिया कमेटी का सचिव है. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है.
कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश, सचिव ACM बुचन्ना, ACM विश्वनाथ के साथ 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इस पर आज सुबह बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी.
सर्चिंग के दौरान बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक नक्सली नेता नागेश का शव और एक एके47 हथियार बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि नक्सली कमांडर चुनाव के दौरान बड़ी वारदात को फिराक में था.