Cg Breaking | सूचना आयोग में बहाली, अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त

Spread the love

Cg Breaking | Restoration in Information Commission, Amitabh Jain becomes Chief Information Commissioner

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियां हो गई हैं। रिटायर्ड मुख्य सचिव अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

वहीं, रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।

गौरतलब है कि सूचना आयोग में नियुक्ति की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचने के कारण चयन प्रक्रिया में देरी हुई, जिससे आयोग लंबे समय तक खाली पदों के कारण प्रभावित रहा। अब नियुक्ति होने के बाद सूचना अधिकार से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी आने की उम्मीद है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के साथ ही तीनों नवनियुक्त अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियुक्तियों के बाद सूचना आयोग की कार्यप्रणाली को नई गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *