January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी ..

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Remand of jailed MLA Devendra Yadav extended in Balodabazar violence case.

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन बढ़ा दी गई है। मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। भिलाई पुलिस ने देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

हालांकि उनके वकील ने जल्द केस डायरी पेश करने की मांग की है। मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। वे 17 अगस्त गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं। कोर्ट ने 17 अगस्त से 3 दिन तक और फिर 20 अगस्त से 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी।

बता दें कि 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी। उन पर आरोप है कि जैतखाम मामले में बलौदाबाजार में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों (CG Congress Protest) को विधायक के द्वारा भड़काया गया। इस पर आक्रोशित भीड़ ने कलेक्‍ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

इसके आरोप में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई थी। पहले तीन दिन की रिमांड 20 अगस्‍त तक ली गई थी। फिर कोर्ट से सात दिन की रिमांड दी गई थी। अब उनकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पुलिस उस मामले में पूछताछ कर रही है।

90 दिनों के भीतर करना होगा चालान पेश –

देवेंद्र यादव के मामले में पुलिस प्रशासन को 90 दिनों के भीतर चालान पेश करने का निर्देश दिया गया है। उनके वकील ने बताया कि अभी तक उन्हें एफआईआर की प्रति नहीं मिली है, इसलिए पुलिस से जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करने की अपील की गई है।

इससे पहले, विधायक देवेंद्र यादव ने कोर्ट में अपनी मांग रखी थी कि उन्हें दुर्ग-भिलाई के क्षेत्रीय समाचार पत्र और रोजाना अपने वकील से मिलने या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया था। अब पुलिस प्रशासन को निर्धारित समयसीमा के भीतर चालान पेश करना होगा, ताकि मामले की आगे की कार्यवाही हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *