Cg Breaking | अवैध रेत खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कल हुआ था आत्महत्या का ड्रामा, सीएम ने दिया दो टूक में निर्देश
1 min readRapid action on illegal sand mining, yesterday there was a drama of suicide, CM gave instructions bluntly
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कोरबा पुलिस ने तत्काल अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने टीम बनाकर अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कराई। पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना चौकियों में अवैध रेत परिवहन कर रहे कुल 08 ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्ती की है, जिसे विधिवत कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है।
विदित है कि मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। पकड़े गए आरोपियों में कृष्ण कुमार पटेल पिता तुलसी कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन – ग्राम रोकदा, थाना उरगा कोरबा, राधे लाल पिता स्व सालिक राम अगरिया उम्र 28 पंडरीपानी कोरबा, परमात्मा पटेल पिता कन्हैयालाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जोगीपाली थाना उरगा, रवि पिता रमेश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर, अविनाश केवट पिता बलराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर हैं।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कोरबा में रेत तस्कर कादिर खान के द्वारा आत्महत्या करने का ड्रामा कर रेत तस्करी पर कार्यवाही के विरुद्ध दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त तस्कर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर जेल दाखिल करवाया गया है।