Cg Breaking | नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगे रामविचार नेताम
1 min readCG Breaking | Ramvichar Netam will administer oath to newly elected MLAs as Protem Speaker.
रायपुर। सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा, जिसमें नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि विधायक रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय तिर्की को 29 हजार 638 वोट से हराया है। इससे पहले भी नेताम कई बड़ों पदों पर रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।