January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, नेशनल हाइवे में चढ़ा पानी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते प्रदेश के बड़े बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश का दौर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहा तो बाधों की हालात बेहतर हो सकते हैं।

झमाझम बारिश के कारण सिकासेर जलाशय के 7 गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने टीएलई बैठक निरस्त कर सभी एसडीएम को तटीय इलाके में तैनात रहने का निर्देश दिया है।

रविवार को सर्वाधिक 135.2मीमि बारिश जिले के 5 तहसीलों में दर्ज किया गया। भू अभिलेख शाखा के रिकार्ड के मुताबिक 13 सितम्बर की सूबह गरियाबन्द में 40.1 मिमी बारिश, राजिम में 7.2 मिमी, छुरा में 74.1 मिमी, मैनपुर में12.6 मिमि तो सबसे कम देवभोग तहसील में 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया। सोमवार तक बारिश के आंकड़े दुगुने हो गए।

सिकासेर बांध का 17 गेट खोलना पड़ा –

तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से 210 एमसीएफटी क्षमता वाले सिकासेर बांध 91.8 प्रतिशत के साथ  लबालब हो गया।इंचार्ज अधीकारी उत्तम सिंह ध्रुव ने बताया कि सोमवार को बांध के 22 गेट में से 17 गेट को खोल दिया गया। अब 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वेस्ट वियर से भी पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में लगे बिजली उत्पादन यूनिट भी चालू कर दिया गया है। दोपहर से 2 यूनिट मेगावाट का उत्पादन प्रकिया शुरू कर दिया गया है।

सिकासेर के 17 गेट खोल दिये गए है जिसका पानी सीधे पैरी नदी से होकर निकलता है। राजीम में मौजूद त्रिवेणी संगम (पैरी, सोंढुर, महानदी संगम) के पास देर रात तक जल स्तर बढ़ने की संभावना है। सिकासेर के कमांड एरिया में प्रशासन ने मुनादी करवा दिया था। कोसूम बूढ़ा मार्ग के पूल पर  पानी का बढ़ते स्तर को देखते हुए कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने मौके पर राजस्व अफसर को भेज दिया है।

नेशनल हाइवे में चढ़ा पानी –

सोमवार की आधी रात को ही पैरी नदी के किनारे नेशनल हाइवे पर बसे मालगांव व पण्टोरा में सड़क पर पानी चढ़ गया है। डेढ़ फीट से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए प्रसाशन ने आवाजाही को रोक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *