Cg Breaking | Political entry into cooperative banks again, Chairman-Vice Chairman appointed
रायपुर, 16 दिसंबर। राज्य शासन ने जिला सहकारी बैंकों में लंबे समय बाद राजनीतिक नेतृत्व की वापसी कराई है। चार नहीं बल्कि पांच जिला सहकारी बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश सहकारिता विभाग ने जारी कर दिए हैं। अब तक इन बैंकों का संचालन कलेक्टरों को प्राधिकृत अधिकारी बनाकर किया जा रहा था।
जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व विधायक रजनीश सिंह को अध्यक्ष और रजनी साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। राजनांदगांव बैंक में सचिन सिंह बघेल अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व महामंत्री भरत वर्मा उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। दुर्ग बैंक की कमान प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष और नरेश यदु को उपाध्यक्ष के रूप में सौंपी गई है।
अंबिकापुर बैंक में राकिशुन सिंह अध्यक्ष तथा जगदीश साहू उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं जगदलपुर जिला सहकारी बैंक में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप अध्यक्ष और श्रीनिवास मिश्रा उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
सरकार गठन के बाद से इन सहकारी बैंकों का संचालन कलेक्टरों की अध्यक्षता में हो रहा था। अब राजनीतिक पदाधिकारियों की नियुक्ति से सहकारी संस्थाओं में फिर से निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका बढ़ेगी।
